दिल्ली-पंजाब की तरह मप्र में भी उन्नत सेवाएं देंगे- केजरीवाल

Posted by

Share

– देवास जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता हुए सम्मेलन में शामिल
देवास। आम आदमी पार्टी ने दशहरा मैदान भोपाल से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। भोपाल में आयोजित किए गए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी देवास के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अच्छे काम किए, अगर हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो हम मध्यप्रदेश को देश का उन्नत राज्य बना देंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया लेकिन गलत नीतियों के कारण अभी भी रोजगार के लिए युवा तरस रहे हैं। कई उद्योगधंधे बंद पड़े है। ना तो रोजगार मिल रहा है और न ही शिक्षा के क्षेत्र में कोई सार्थक कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता निकिता सूर्यवंशी, जाकिर खान, दीपक मालवीय, आरके झाला, हुसैन शेख, सुनील चौहान, सादिक पटेल, राहुल गोस्वामी, फतेह मोहम्मद शेख, भंवरसिंह जागीरदार, मनोज कंठाली, मनोरमा राठौड़, कमल पाराशर, रेवाराम जाट, अखिलेश जाटव, प्रहलादसिंह राठौड़, दिलीपसिंह राजपूत, कैलाश मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, इमरान खान, एसपीएस ठाकुर सहित जिलेभर के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। यह जानकारी पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *