मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से देवास की सारिका कर रही उद्योग का संचालन

Posted by

Share

– उद्योग से 10 व्यक्तियों को रोजगार भी मिला
देवास। देवास निवासी सारिका राय मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया नंबर-1 में सारिका इंजिनियरिंग वर्क्‍स के नाम से उद्योग संचालित कर रही हैं। श्रीमती राय उद्योग से 10 अन्य व्यक्तियों को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं। श्रीमती राय कहती हैं, कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले अच्छी नहीं थी, लेकिन इस उद्योग के प्रांरभ होने से परिवार की आर्थिक स्थित मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से आत्मनिर्भर बनी है। सरकार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को ध्यान में रखते हुए अच्छी योजना बनाई है। श्रीमती राय योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान काे हृदय से धन्‍यवाद दे रही हैं। श्रीमती राय ने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में भाग लेकर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 15 लाख रुपए के ऋण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। विभाग द्वारा प्रस्तुत आवेदन परीक्षण उपरांत आईडीबीआई बैंक शाखा देवास को प्रेषित किया गया। बैंक द्वारा आवश्‍यक औपचारिकताओं के पश्चात 13.93 लाख रुपए का ऋण गियर जॉब वर्क के लिए स्वीकृत एवं वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *