[ad_1]
नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा फरवरी 2023 में माल ढुलाई से रिकॉर्ड 108.81 करोड़ रुपये की आय हासिल की गई. इस अवधि में कुल 1.10 मिलियन टन माल ढुलाई की गई. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22.22 प्रतिशत तथा आय में 40.98 प्रतिशत अधिक है.
वहीं टिकट चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 34,096 मामले दर्ज किए गए. इससे 1.49 करोड़ का जुर्माना वसूला गया. फरवरी में 1.69 मिलियन टिकटें बिकीं जिनसे 22.30 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गई.
इसके अलावा पार्सल लदान के अंतर्गत 1542 टन पार्सल लोडिंग से 46.47 लाख की आय प्राप्त हुई. वाणिज्यक प्रचार-प्रसार से 12.24 लाख, खानपान स्टॉल के माध्यम से 6.95 लाख तथा पार्किंग से 3.98 लाख की आमदनी अर्जित की गई.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply