Thief arrested | शातिर चोर गिरफ्त में, 5 बाइक जब्त, क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

Posted by

[ad_1]

Bike Thief Arrested

अमरावती. शहर अपराध शाखा के हत्थे बाइक चोर लगा है, जिसकी निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर साइकिलें जब्त हुई हैं. आरोपी शुभम नंदु दांडेकर (22 मातामाई मंदिर के पास वडाली) है. 17 फरवरी को गाडगे नगर में राजु गुलाबराव औंधकर (52, टाकरखेडा शंभु, भातकुली) की बाइक किसी ने चुरा ली थी.

इस प्रकरण की जांच कर क्राईम ब्रांच ने आरोपी शुभम नंदु दांडेकर को हिरासत में लिया. जिसके पास से 5 दुपहिया सहित 3 लाख 10 हजार का माल जब्त किया है.

सीपी. नविनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटील एसीपी प्रशांत राजे के मार्गदर्शन में पीआई अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेशकुमार मुंढे, राजुआप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतिष देशमुख, सुरज चव्हाण, निवृती काकड ने कार्रवाई की है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *