[ad_1]
नागपुर. तीन दिन में 3 टका ब्याज का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह पर पुलिस ने छापा मारा. बताया जाता है कि लकड़गंज परिसर में स्थित फ्लैट पर छापा मारकर पुलिस ने 57 लाख रुपये जब्त किए है. साहिल नामक युवक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट देखी जिसमें विक्रांत एक्सचेंज नामक फर्म में पैसा निवेश करने पर 3 दिन में 3 टका ब्याज देने की जानकारी दी गई थी.
साहिल ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया. पहले उसने 1,000 रुपये निवेश किए. 3 दिन में 1030 रुपये वापस मिले. इसी तरह वह आरोपियों के खाते में ज्यादा पैसे डालने लगा. 7 लाख रुपये निवेश करने के बाद उसे फायदा मिलना बंद हो गया. साहिल ने अपनी निवेश की गई रकम वापस मांगी. उसे बताया गया कि रकम वापस लेने के लिए और पैसा निवेश करवाना होगा.
साहिल ने अपने दोस्त से भी 2.50 लाख रुपये निवेश करवा दिए. बार-बार पैसों की मांग की जा रही थी लेकिन लाभ नहीं मिल रहा था. परेशान होकर साहिल ने डीसीपी जोन 1 अनुराग जैन से शिकायत की. तफ्तीश में पता चला कि फोन करने वालों का कार्यालय लकड़गंज परिसर में है.
डीसीपी जैन और डीसीपी जोन 3 गोरख भामरे के संयुक्त दस्ते ने शनिवार की शाम फ्लैट पर छापा मारा. बताया जाता है कि वहां 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. संदिग्धों के पास 57 लाख रुपये भी बरामद हुए. देर रात तक उनसे पूछताछ जारी थी. इस प्रकरण में हवाला ट्रांजेक्शन भी होने की जानकारी मिली है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply