पानी सहेजने को लेकर नगर निगम चलाएं भू जल संरक्षण अभियान- कांग्रेस

Posted by

Share

 

देवास। लगातार ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हो रही है जिसमें बताया गया है कि आने वाले समय में पानी का संकट सभी जगह होगा। इसे देखते हुए इंदौर नगर निगम ने वर्षाजनित पानी सहेजने को लेकर भूजल संरक्षण अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति को अपनाकर बारिश में गिरने वाले पानी को जमीन के अंदर पहुंचाकर सहेजकर रखा जाए। इसके लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है।

शहर जिला काग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने देवास नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि वह भी शहर में बारिश के पानी को सहेजने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम बनाकर वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली लागू करें, जिससे भूमि का जल स्तर बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम पूरी तरह से शिप्रा नदी पर आश्रित है, वहीं कुछ ट्यूबवेल के माध्यम से शहर में पानी सप्लाई किया जाता है। राजानल तालाब का पानी हम बैंक नोट प्रेस को पहले ही दे चुके हैं। शहर में आज अगर कोई ट्यूबवेल खनन करवाता है तो उसे 400 से 500 फीट बोर होने के बाद ही पानी मिलता है। ऐसी स्थिति के चलते देवास शहर का भूजल स्तर बढ़ाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली नए बनने वाले भवन, होटल, अस्पताल, माल, रेस्टोरेंट्स, शोरूम और व्यावसायिक स्थलों पर अनिवार्य करना होगा, तभी हम भूजल स्तर बढ़ाने में कुछ हद तक सफल हो सकते हैं। श्री राजानी व श्री शर्मा ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग में लगने वाली सामग्री जैसे पाइप व अन्य सामान नगर निगम अपनी ओर से नागरिकों को उपलब्ध कराएं, साथ ही अपने इंजीनियरों के माध्यम से मॉनीटरिंग करें व लोगों को इस दिशा में प्रोत्साहित करें तो निश्चित रूप से बहुत हद तक हमें सफलता मिलेगी। कांग्रेस पार्टी ऐसे जन हितैषी कामों के लिए नगर निगम को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *