मेले में 256 आवेदकों ने कराया पंजीयन, 149 का अप्रेंटिसशिप के लिए हुआ चयन

Posted by

Share

rojgar mela

  • युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का हुआ आयोजन

देवास। जिले के बेराजगारों को निजी संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन विशेष प्रयास कर रहा है। युवा संगम कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के तहत जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास के तत्वाधान में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में किया गया।

रोजगार मेले में आवेदकों को रोजगार-स्वरोजगार करियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी गई। मेले में 10 निजी संस्थाओं ने भाग लिया। कुल 256 आवेदकों द्वारा मेला स्थल पर रोजगार स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराया गया। कुल 149 आवेदकों का नौकरी अप्रेंटिसशिप के लिए चयन किया गया। स्वरोजगार हेतु अन्तव्यवसायी विभाग द्वारा 3 आवेदकों को ऋण स्वीकृत होने का प्रमाण-पत्र दिया गया व चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर वितरित किए गए।

इस दौरान पार्षद रितु सावनेर, महाप्रबंधक उद्योग विभाग मंगल रेकवार, प्राचार्य आईटीआई सीएल कटारे, रोहित, अन्तव्यवसायी विभाग किरण खराड़े, रीना भगोरे एनआरएलएम, एसयू कुरैशी, राजेश राठौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *