-सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर चोर की तलाश जारी
देवास। कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के दो लाख रुपए चाेरी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी ये रुपए अनाज खरीदने के बाद किसान को देने के लिए लाया था। इस बीच मौका पाकर किसी ने रुपए उड़ा लिए। मामले में बीएनपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चाेर की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार फरियादी सनी सिंघल गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे दो लाख रुपए लेकर मंडी में आया था। सनी ने मंडी प्रांगण क्रमांक- दो में प्लेटफार्म के पास बाइक रखी, लेकिन दो लाख रुपए से भरा झोला बाइक पर छोड़ दिया। फरियादी सनी ने बताया कि मैं बाइक के पास ही प्लेटफार्म पर खड़ा था और उस पर निगाह भी रखे हुए था, लेकिन किसी शातिर ने झोला निकाला और लेकर चंपत हो गया। मैंने इसकी शिकायत मंडी प्रबंधन से की। इस पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए हैं। इसकी शिकायत बीएनपी थाने में भी की, पुलिस भी फुटेज के आधार पर चोर को पहचानने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी के तीनों प्रांगण में 60 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बावजूद यहां चोर सक्रिय है। प्लेटफार्मों से अनाज की बोरियां चोरी होने की शिकायत आम है। कई मामलों में तो अनाज की चोरी करने वाले पकड़े भी नहीं जाते, क्योंकि जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनमें से कुछ में चोर का चेहरा आसानी से पहचान में नहीं आता। कुछ दिन पहले भी दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य एक व्यक्ति के भी एक लाख रुपए चोरी हो गए थे। इस प्रकार की घटनाएं मंडी में पहले भी होती रही है। इस प्रकार की घटनाएं व्यापारियों व किसानों की चिंता का कारण बनी हुई है।
Leave a Reply