Meghalaya में दूसरी बार Konrad Sangma ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM Modi भी रहे मौजूद

Posted by

Share

[ad_1]

konrad sangma

मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों में 59 में से 26 सीटों पर जीत दिलाने के बाद कोनराड संगमा दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए है। उन्होंने सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।

कोनराड संगमा ने सात मार्च को एक बार फिर से मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। मेघायल की सियासी पिच पर उन्होने इस बार दमदार पारी खेली है, जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरी बार ये पद मिला है। शिलॉन्ग में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने शपथ ग्रहण की है। 

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुछ केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति रही। मेघालय को नए मुख्यमंत्री के मिलने के बाद उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण भी हुआ है। 

ऐसा होगा मंत्रीपरिषद
मेघालय में मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मंत्रीपरिषद की भी शपथ ग्रहण हो रहा है। कोनराड संगमा ने कहा कि एनपीपी को आठ और 11 विधायकों वाले सहयोगी दल यूडीपी को दो, भाजपा और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक मंत्रीपद मिलेगा।

अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *