Electoral bonds को लेकर चिदंबरम का कटाक्ष : गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद

Posted by

Share

[ad_1]

P. Chidambaram

प्रतिरूप फोटो

ANI

पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि “हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।” उन्होंने ट्वीट किया, “अब तक 12,000 करोड़ रुपये की कीमत के चुनावी बॉन्ड बिके हैं। इनका ज्यादातर हिस्सा कारोबारी समूहों ने खरीदा और भाजपा को गुपचुप तरीके से चंदा दे दिया।”

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले चंदे का उल्लेख करते हुए मंगलवार को दावा किया कि यह चंदा और इसकी एवज में लाभ गोपनीय तरीके से दिया और लिया जाता है।
पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि “हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।”
उन्होंने ट्वीट किया, “अब तक 12,000 करोड़ रुपये की कीमत के चुनावी बॉन्ड बिके हैं। इनका ज्यादातर हिस्सा कारोबारी समूहों ने खरीदा और भाजपा को गुपचुप तरीके से चंदा दे दिया।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “कारोबारी समूह गैर-पारदर्शी चुनावी बॉन्ड व्यवस्था के जरिये चंदा देने के लिए आतुर क्यों हैं? कॉरपोरेट समूह चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा इसलिए नहीं देते कि वे लोकतंत्र से प्यार करते हैं। कॉरपोरेट चंदा उन लाभ का आभार जताने का एक माध्यम होता है, जो उन्हें अतीत के वर्षों में मिले हैं।”
चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा, “यह स्पष्ट समझौता है। लाभ गुपचुप ढंग से पहुंचाए जाते हैं। इनाम भी गोपनीय तरीके से मिलता है। हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *