Mahua seized | होली त्योहार पर महुआ व सडवा जब्त, चिमूर पुलिस की कार्रवाई

Posted by

Share

[ad_1]

Mahua seized

चिमूर: होली त्योहार के उपलक्ष्य में चिमूर पुलिस स्टेशन के सरहद्द में आनेवाले मौजा पिपरडा जंगल परिसर में गांव तालाब में 2 जगह पर छापामार कार्रवाई करने पर कुल 1 लाख 91 हजार रूपए का माल जब्त किया है. मामले में दोनो आरोपी फरार है. 

मौजा पिपरडा जंगल परिसर में गांव तालाब में रेड डालने पर वहां से 11 प्लास्टिक ड्रम में 82 हजार 500 रूपए का 550 किग्रा महुआ सडवा, 6 हजार रूपए का दो प्लास्टिक कैन में 20 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब, 3300 रूपए के 11 प्लास्टिक के खाली ड्रम व अन्य 1200 रूपए के साहित्य ऐसा कुल 93 हजार रूपए का माल जब्त किया.

दूसरी कार्रवाई में मौजा पिपर्डा के जितेंद्र पोहनकर के खेत के पास जंगल में हाथभट्टी महुआ शराब निकालने के लिए लगनेवाले साहित्य जमा कर रखे गए थे. यहां से 90 हजार रूपए की प्लास्टिक ड्रम में हाथभट्टी महुआ सडवा, 6 हजार रूपए के 12 प्लास्टिक खाली ड्रम, 1 हजार रूपए की 2 लोहे के सेगडी, 1200 रूपए के अन्य साहीत्य ऐसा कुल 98 हजार 200 रूपए का माल जब्त किया गया. उक्त दोनो कार्रवाईयों में 1 लाख 91 हजार 200 रूपए का माल जब्त किया है. मामले में आरोपी जितेंद्र पोहनकर व नंदु मानकर पिपर्डा निवासी दोनो फरार है. आरोपीयों तलाश चिमूर पुलिस कर रही है.  



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *