[ad_1]
- शहर के नागपूर नाके पर बढ़े हादसे
भंडारा. सोमवार तड़के महात्मा फुले कॉलोनी भोजापुर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिंद्रा TUV (MH34BF3210) को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद करीब से गुजर रहे दुपहिया वाहनों को नुकसान ना हो इसीलिए महिंद्रा के चालक ने गाड़ी का रुख सड़क के नीचे की ओर कर दिया. टक्कर इतनी तेज थी की चालक और पैसेंजर समेत चार पहिया वाहन सड़क के बगल की खाई में जा गिरी.
स्थानीय नागरिकों ने लोकसेवक पवन मस्के को खबर दी जिसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन और आरोग्य विभाग की मदद कर मस्के ने जखमी लोगों को तुरंत अस्पताल रवाना किया.
भंडारा शहर में नागपूर से एंट्री करने वाले नागपूर नाका सड़क पर आए दिन ट्राफिक जाम लगा रहता है. दिन ब दिन समस्या विकराल होती जा रही है. नाके के पाँच किलोमीटर पहले से ही भारी ट्रकों और ट्रेलरों की लंबी कतारें लग जाती हैं. जगह बनाकर गाड़ी निकालने के चक्कर में छोटी कार वाले उनकी गाड़ी सड़क के नीचे उतार लेते हैं जिससे दो पहिया वहाँ चलाने वालों को खतरा बढ़ जाता है. सड़क टू लेन होने की वजह से भारी जाम लगा रहता है और अक्सर यहाँ हादसे होते रहते हैं. पवन मस्के ने हाइवै विभाग से सड़क को चौड़ा कर समस्या सुलझाने की मांग की है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply