चांदी के रथ पर विराजमान होकर भगवान महावीर स्वामी करेंगे नगर भ्रमण

Posted by

Share

– आकर्षक शोभायात्रा व कलश यात्रा निकलेगी, धूमधाम से मनाएंगे भगवान का जन्म कल्याणक दिवस

देवास। जियो और जीने दो का अमर संदेश देकर अहिंसा का पाठ संपूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जंयती समग्र जैन समाज द्वारा 14 अप्रैल को अपूर्व हर्षाेल्लास एवं भक्ति भावना के साथ मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जैन समाज में विशाल पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि महावीर जयंती उत्सव को भव्यतम स्वरूप देने में समिति के अध्यक्ष दीपक जैन, महासचिव शैलेंद्र चौधरी तथा पदाधिकारी विलास चौधरी, भरत चौधरी, अतुल जैन, अशोक जैन, मनीष जैन, नितिन जैन मानव, मनोज कटारिया, पारस जैन आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर समग्र जैन समाज की नवकारशी आयोजित होगी।

ये भव्य आकर्षण होंगे शोभायात्रा के-

सुबह 8.30 बजे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड से शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकलेगी। अनेक आकर्षणों से सुसज्जित इस शोभायात्रा में चांदी के रथ में भगवान महावीर स्वामी विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। सुसज्जित झांकियां भी चल समारोह की शोभा बढ़ाएगी। भजन मंडलियां भक्ति गीत गाते हुए चलेंगी। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। महिलाएं मस्तक पर 108 कलश धारण किए हुए शोभायात्रा में उपस्थित रहेगी। देवास नगर के सभी जैन मंदिर एवं स्थानक पर दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए बड़ा बाजार, रज्जबअली मार्ग, कवि कालिदास मार्ग, जनता बैंक, कैलाश जैन मानव चौराहा, एमजी रोड, पीपली बाजार, सरदार पटेल मार्ग, सुतार बाखल, पीठा रोड, जवाहर चौक होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड एवं श्रमण संस्कृति सदन नयापुरा पर शोभायात्रा समाप्त होगी। यहां पर श्रीजी का अभिषेक संपन्न होगा। तत्पश्चात 11.30 बजे से श्वेताम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन मंडी धर्मशाला पर होगा। नेत्रहीन बालक/बालिकाओं को तथा वृद्धाश्रम एवं हामूखेड़ी कुष्ठधाम पर निराश्रितों को भोजन करवाकर अन्नदान किया जाएगा। इसी के साथ प्रात: 7.30 बजे श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आवास नगर एवं दोपहर 3.30 बजे श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अलकापुरी से कलश यात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में सभी जैन मंदिरों में भक्ति भावना के विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। देवास के सभी जिनालयों पर विशेष विद्युत सज्जा एवं सजावट की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *