[ad_1]
सिंदेवाही: सिंदेवाही से 2 किमी दूरी पर मेंढा गांव के पास शुक्रवार की रात 7.45 बजे के बीच हुई दुर्घटना में दुपहिया सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा ट्रक के टक्कर से हुआ. ट्रक को जब्त करने में पुलिस को सफलता मिली है. ट्रक सिंदेवाही पुलिस स्टेशन में जमा किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार 3 मार्च की रात मेंढामाल निवासी शरद तीरमारे 35 गांव की ओर दुपहिया क्र. एमएच 34 बीएस 0365 से जा रहा था. सामने से आ रहे ट्रक क्र. एमएच 40 एके 6928 के चालक ने तीरमारे के दुपहिया को 7.54बजे के दौरान टक्कर मार दी. जिसमें शरद तीरमारे की मौके पर मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके आधार पर थानेदार तुषार चव्हाण ने अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर और दूसरे पथक ने फरार ट्रक का पीछा किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.
इस बीच फरार ट्रक चालक को पकडने के लिए पुलिस ने विरव्हा गांव के पास नाकाबंदी की. एक गिट्टी से भरा ट्रक नजर आने पर उसकी जांच की गई तो उसमें मृतक शरद के शर्ट और बनियान के फटे हुए हिस्से नजर आये. इसके आधार पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.
मृतक ग्रामीण अस्पताल सिंदेवाही में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करता था. मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. उसके परिवार में पत्नी, आठ साल की पुत्री, पांच साल का पुत्र और बुढी मां और एक भाई है. घर का कर्ता व्यक्ति चले जाने से उसके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply