[ad_1]
नोएडा. उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने कफ सिरप बनाने वाली मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। केंद्र ने शनिवार को इसके निर्देश दिए हैं।
नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड से परीक्षण हेतु लिए गए 36 नमूनों में से 22 में एथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट पाई गई। जिसके बाद केंद्र ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी से मैरियन बायोटेक के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने के निर्देश दिए।
Uzbekistan cough syrup matter | Centre recommends the State Drug Controller Authority to cancel manufacturing licence of Marion biotech after 22 out of 36 samples taken for testing from it were found adulterated with Ethylene glycol: Gautam Budh Nagar Drug inspector, UP pic.twitter.com/A0noSUnwRF
— ANI (@ANI) March 4, 2023
गौतम बुद्ध नगर ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया, “मैरियन बायोटेक से परीक्षण के लिए लिए गए 36 नमूनों में से 22 के एथिलीन ग्लाइकोल से मिलावटी पाए जाने के बाद केंद्र ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी से मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक कंपनी में बनी कफ सिरप पीने से पिछले साल उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गयी थी। नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply