– राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सीएम राइज स्कूल सन्नौड़ में बताए विज्ञान के चमत्कार
देवास। सीएम राइज स्कूल सन्नौड़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने जादू नहीं विज्ञान की अवधारणा के माध्यम से कई मिथक दूर किए। प्राचार्य मेहरबानसिंह परसानिया ने सोडियम के द्वारा नारियल में आग लगाकर बताया। रसायन शास्त्र की व्याख्याता तरुणा पटले ने फिऩॉफ़्थलिन द्वारा अदृश्य लेखन को क्षार द्वारा दृश्य करके विज्ञान से सबको अवगत कराया। व्याख्याता अंशु पांडेय ने दाब के अंतर को विज्ञान से जोड़कर दिखाया। कार्यक्रम में सभी बच्चों द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट भी निर्मित किए गए, जिसमें पवन चक्की, ज्वालामुखी, जल संधारण, गोबर गैस आदि प्रमुख थे।
प्राचार्य मेहरबानसिंह ने छात्रों को पुरस्कृत किया। उक्त कार्यक्रम में स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान के व्याख्याता मोहनलाल डोयरे ने किया।
Leave a Reply