– जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया आधार आधारित भुगतान, ई कुबेर एवं कोषालय सॉफ्टवेयर प्रणाली आईएफएमआईएस का प्रशिक्षण
खंडवा। कोषालय से किए जाने वाले शासकीय भुगतान में आधार नंबर का उपयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। पूरे प्रदेश के साथ ही खंडवा जिले में भी कोषालय से आधार बेस्ड पेमेंट प्रारंभ किया जा चुका है। जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) एवं उनके कार्यालयीन लिपिकों को कोषालयीन साफ्टवेयर एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस IFMIS अंतर्गत आधार बेस्ड पेमेंट, ई-साइन, ई- कुबेर, ईएसएस, रिसिप्ट एंड डिस्बर्समेंट, डिपॉजिट, पेंशन, सर्विस मैटर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के ई-दक्ष केंद्र में प्रदान किया गया।
जिला कोषालय खंडवा के सिस्टम मैनेजर प्रफुल्ल मंडलोई ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों एवं हितग्राहियों को किया जाने वाला समस्त भुगतान अब आधार नंबर से होगा, जो स्टेट बैंक के माध्यम से सीधे आधार लिंक बैंक खाते में जमा हो जाएगा। यदि भुगतान किसी फर्म को किया जा रहा है, तो पूर्व अनुसार बैंक खाता आधारित भुगतान ही किया जाएगा। यह रिजर्व बैंक की ई-कुबेर प्रणाली के माध्यम से बैंक खातों तक पहुंचेगा। डीडीओ द्वारा देयक पारित करते समय ई-साइन का उपयोग किया जाएगा। इस तरह से गलत भुगतान हो जाने की आशंका भी समाप्त हो जाएगी। श्री मंडलोई ने प्रशिक्षण में कोषालय सॉफ्टवेयर के पेरोल, आय-व्यय, डिपॉजिट, पेंशन सहित सभी माॅड्यूल में डीडीओ एवं लिपिकों की लॉगिन से होने वाले कार्यों की प्रक्रिया सभी प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से समझाई।
Leave a Reply