उत्कृष्ट विद्यालय: वार्षिक उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Posted by

  • केरियर मेले में विद्यार्थियों को दी रोजगार से संबंधी जानकारी

देवास। उत्कृष्ट विद्यालय में 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव के द्वितीय दिवस रोजगार मेले, मेहंदी, केश सज्जा सहित साहित्यिक प्रतियोगिता अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले के पहले केरियर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। प्राचार्य सुधीरकुमार सोमानी ने केरियर सेमिनार के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर डाॅ विवेक दवे, सोकेत भिंटे, डाॅ. सुची गुप्ता, बिवेन मेहता, विकास मिश्रा, राहुल राजोरिया आदि उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को करियर के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की। उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक पवन पटेल ने बताया कि केरियर मेले में सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न संस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। केरियर मेले के बाद में केश सज्जा एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केश सज्जा प्रतियोगिता में भागवंति जामले प्रथम, संजना पटेल द्वितीय, मेहनाज शेख एवं अलीना खान तृतीय रही। मेहंदी प्रतियेागिता में कक्षा 9वीं में अलीना खान प्रथम, संजना सितोले द्वितीय, अनुष्का सोनी तृतीय, कक्षा 10वीं में आयशा शेख प्रथम, अलीशा खान द्वितीय, महक यादव तृतीय, कक्षा 11वीं में कुमकुम शर्मा प्रथम, ईशीका सिंह द्वितीय, आरती जाट तृतीय, कक्षा 12वीं में मेघा जाघवंत प्रथम, संजना पटेल द्वितीय, रूपाली मुकाती तृतीय रहीं। प्रतियोगिता में पूर्णिमा बिंदल, पूजारानी जायसवाल, अलका जैन, यास्मीन पठान, आकृती शर्मा, अश्लेशा, तबस्सुम शेख, रचना मालवीय, सगरीन निगवाल, विनिता शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

केरियर मेले में अशोक गुप्ता, संतोष वर्मा, संतोष स्वर्णकार, लोकेश कुमावत, पवन नगरिया आदि का विशेष सहयोग रहा। साहित्यिक प्रतियोगिता अन्तर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम युवराजसिंह, द्वितीय आयुष देवड़ा एवं तृतीय अक्षा खान रही, जबकि विपक्ष में केशवी उपाध्याय प्रथम, लक्ष्मी परमार द्वितीय और कुणाल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। स्वरचित कविता में प्रथम स्थान आयुष देवड़ा, द्वितीय स्थान कृष श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान अक्षा खान का रहा, जबकि शिवम पांचाल को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज सिंह, द्वितीय स्थान सिद्धि सिसोदिया तथा तृतीय स्थान आयुष देवड़ा को प्राप्त हुआ। साहित्यिक प्रतियोगिताओं के संयोजक संतोष स्वर्णकार, सहायक संतोष वर्मा एवं नीरज कानूनगो थे। निर्णायक रुक्मणि कुंभकार एवं विवेकानंद तिवारी रहे। केरियर सेमिनार का संचालन रामकुमार कुशवाह ने किया। आभार पवन पटेल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *