,

उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ शुभारंभ

Posted by

Share

देवास। उत्कृष्ट विद्यालय के खेल शिक्षक महेन्द्रसिंह दलवी ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुधीरकुमार सोमानी द्वारा किया गया। प्रथम दिवस पर शतरंज, व्हाॅलीबाल, गोलाफेंक एवं स्लो साइकल रैस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शंतरज में कक्षा 9वीं में यश चैहान, प्रथम, देवांश दुबे द्वितीय पवन धुर्वे, तृतीय, कक्षा 10वीं में जिया सुमित प्रथम, प्रयास शर्मा, द्वितीय, सोम्यांश जायसवाल, तृतीय कक्षा 11वीं में अनिल त्यागी प्रथम, यश जायसवाल द्वितीय, आदित प्रधान तृतीय कक्षा 12वीं में अमित धुर्वे प्रथम, राज मांझी द्वितीय, पायल गुर्जर तृतीय स्थान प्राप्त किया। व्हालीबाॅल प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10 वी के बीच रोचक मुकाबले में कक्षा 10वीं ने विजय प्राप्त की । इसी प्रकार कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं के मुकाबले में कक्षा 11वीं ने विजय प्राप्त की। गोलाफेंक प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आदित्य सांघीया प्रथम, आर्यन कर्मा द्वितीय, मनीष अमलावदिया तृतीय रहे। गोलाफेंक बालिका जुनियर वर्ग में सलोनी जामले, प्रथम, नयना चक्रवर्ती द्वितीय, टीना पटेल तृतीय रही। गोलाफेंक बालक सीनियर वर्ग में तरुण चौधरी प्रथम, विकास कटारिया द्वितीय, कृष्णा ठाकोरे तृतीय रही। स्लो साइकल रैस बालिका जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या सुपतकर प्रथम, निकिता खरोल द्वितीय, राधिका मोर्य तृतीय, स्लो साइकल बालिका सीनियर वर्ग में समीक्षा शर्मा प्रथम, भूमिका हरोडे द्वितीय, अंजली बरकडे तृतीय, स्लो साइकल बालक जूनियर वर्ग में आयुष ठाकुर प्रथम, पंकज सिसोदिया, द्वितीय, शिवम जायसवाल तृतीय, स्लो साइकिल सीनियर वर्ग में पियुष राणे प्रथम, मोहम्मद जैद शेख द्वितीय, विक्की कुशवाह तृतीय रहे। उक्त प्रतियोगिता में सैयद मौकित अली, रचना मालवीय, विनिता शर्मा, पवन यादव, लाकेश कुमावत, किर्ती शर्मा, पूर्णिमा बिंदल, कल्पना सोनानिया, पुजारानी जायसाल, नीरज कानूनगो, आकृति शर्मा, चिंतामण पटेल, अलका जैन, रश्मि व्यास, अजहर शेख, आशुतोष धारीवाल, तबस्सुम पठान, पूनम कौशल, विनिता शर्मा, अशोककुमार गुप्ता, संतोष वर्मा, संतोष स्वर्णकार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *