11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भक्तों ने दी 20 हजार आहुतियां

Posted by

Share

देवास। आईटीआई मैदान विकास नगर पर 11 से 15 जनवरी मकर संक्रांति तक हो रहे 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में दूसरे दिन गुरुवार को भक्तों द्वारा संतों के सानिध्य में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर 20 हजार आहुतियां दी गई। यज्ञ में स्वाहा के साथ भक्तों द्वारा दी जा रही आहुतियों से वातावरण धर्ममय हो गया है।

यज्ञ का उद्देश्य सुख-शांति व धर्म की रक्षा करना है। पांच दिवसीय महायज्ञ में भक्तों द्वारा सवा लाख आहुतियां दी जाएंगी। द्वारकाधीश मंदिर बनारस के विजयदास महाराज, बद्रीनाथ के शीतलदास महाराज, पंचमुखी धाम आगरोद के महंत गोपालदास महाराज, वासुदेव महाराज के सानिध्य में यज्ञ में आहुतियां दी जा रही हैं। मुख्य यजमान दिनेश मिश्रा, वासुदेव परमार, आदित्य श्रीवास्तव, शीतल गेहलोद, सतीश रघुवंशी, विपिन रघुवंशी, रत्नेश मालवीय, नीरज शर्मा, गौतम जाधव, रवि श्रीवास्तव, पंकज खत्री, महेंद्र देशमुख, रामस्वरूप यादव, रामप्रसाद मिश्रा, रामबाबू बैरागी, सावन कौशल, मौसम पटेल, प्रद्युम यादव, मोहन मालवीय, अंकित राजभट, कपिल सिलावट, रवि शर्मा, मयंक दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा। अतिथि के रुप में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी एवं बरलाई जागीर के सरपंच सुदीप उपाध्याय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *