– किसानों को दी जाएगी योजना से जुड़ी जानकारी
देवास। रबी फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार रथ को बालगढ़ स्थित बीज निगम से रवाना किया गया। पूर्वमंत्री दीपक जोशी ने मप्र शासन से सम्मानित एवं मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष युवा कृषक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत के हाथों हरी झण्डी दिखाकर एवं रिबिन कटवाकर रथ को रवाना किया। कृषि उप संचालक आरपी कनेरिया, लोकेश गंगाड़े, कल्पना तिरखी, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एके बड़ाया, पाटिल सर, विलास राव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राहुल जायसवाल, दिनेश परमार, राहुल सिंह, अक्षय सेंधव, मारकुस गामी आदि उपस्थित थे। कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी वर्ष 2022 में गेहूं की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 40 हजार है। इसकी प्रीमियम राशि प्रति हेक्टेयर 600 रुपए व चने की बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 31 हजार है। इसकी प्रीमियम राशि 465 रुपए प्रति हेक्टेयर है। 1 दिसंबर से योजना की शुरूआत हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रचार रथ प्रत्येक गांवों में भ्रमण कर फसल बीमा से जुड़ी जानकारी किसानों को दी जाएगी।
Leave a Reply