सात दिनों में प्रधानमंत्री आवास में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो राशि करना होगी वापस

Posted by

Share

– निगम की टीम प्रतिदिन कर रही है आवास निर्माण कार्यों का सर्वे, हितग्राहियों को दी जा रही है हिदायत
देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे हितग्राही भी है, जिन्होंने राशि मिलने के बावजूद अपने आवास के लिए निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। कई ऐसे भी है, जिन्होंने अधूरा ही कार्य किया है। ऐसे हितग्राहियों के खिलाफ अब नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। फिलहाल इन्हें समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए हिदायत दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण की प्रथम किश्त नगर निगम द्वारा डाल दी गई है। इनमें से कई हितग्राहियों द्वारा राशि प्राप्त होने के पश्चात भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। लगभग हर वार्ड में ऐसे कई हितग्राही हैं, जिन्होंने अपने निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं। हाल ही में नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर ऐसे हितग्राहियों पर कार्रवाई के लिए कहा था। आयुक्त के निर्देशन में निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सहायक आयुक्त तुराब खान, उपयंत्री तौफिक खान, विजय जाधव, दिलीप मालवीय एवं एजिस की टीम बनाई गई है। यह टीम प्रतिदिन वार्डों में जाकर हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए हिदायत दे रही है। अगर सात दिनों में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो इनसे आवास निर्माण के लिए दी गई राशि वापसी की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में लगभग 300 से अधिक हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने योजना अंतर्गत राशि मिलने के बाद भी अपने आवास निर्माण कार्य अब तक नहीं किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *