, ,

सिविल अस्पताल में टीबी मरीजों को बांटी गई फ़ूड बास्केट

Posted by

कन्नौद। गुरुवार को स्थानीय शासकीय सिविल अस्पताल में निश्चय पोषण आहार कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मरीजों को गोद लिया गया एवं उनको पोषण आहार के रूप में फ़ूड बास्केट का वितरण किया गया। बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चय पोषण आहार योजना टीबी के मरीज को अच्छा आहार देने के लिए बनाई गई है। इसमें मरीजों को आटा, तुंवर दाल, मूंगफली दाने एवं चने दिए जाते हैं। इसमें निश्चय मित्र टीबी मरीजों को गोद लेते हैं। उनके द्वारा मरीजों को फ़ूड बास्केट दी जाती है।आज जिन निश्चय मित्रों द्वारा मरीजों को फ़ूड बास्केट दी गई, उन निश्चय मित्रों में बीएमओ डॉ लोकेश मीणा, डॉ तरुण सुमन, दिनेश साहू, प्रदीप पवार, दिनेश शर्मा शामिल है। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा एवं सतीश शर्मा पीएमडीटी कॉर्डिनेटर, डॉ दीपक यादव, डॉ राजकुमार, नजरसिंह उईके, महेंद्र जादोन, राम चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *