– उदयनगर बीट के ग्राम धारड़ी तालाब, ग्राम मगरादेह तथा ग्राम धोबगट्टा में बीएसएनएल 4जी टॉवर लगाए जाएंगे
देवास। जिले के बागली विकासखंड अंतर्गत वन क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट सुविधा के लिए बीएसएनएल 4जी टॉवरों को लगाया जाएगा। जिससे अब ग्रामीणों को बेहतर फोन कॉलिंग एवं इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में वन सरंक्षक एवं पदेन वन मंडल अधिकारी वन मंडल (क्षेत्रीय) देवास द्वारा प्रसारित सशर्त स्वीकृति आदेशानुसार शासकीय स्थल की वन भूमि पर 4जी टॉवर की स्थापना के लिए अनुज्ञा प्रदाय की गई है।
जारी आदेश में उल्लेख है कि एरिया हेड भारत संचार निगम लिमिटेड देवास द्वारा भारत सरकार की 4जी संतृप्ति परियोजना के तहत कवर ने किए गए गांवों में 4जी कवरेज प्रदान के लिए बीएसएनएल द्वारा 4जी टॉवरों और उपकरणों की स्थापना के लिए शासकीय स्थल उदयनगर की बीट कनाड़ उत्तर कक्ष के वन क्षेत्र की भूमि पर ग्राम धारड़ी तालाब, ग्राम मगरादेह तथा ग्राम धोबगट्टा पर अवसंरचना की स्थापना की जाएगी।
Leave a Reply