रिश्वत लेते तहसीलदार और प्राथमिक शिक्षक को रंगेहाथों पकड़ा

Posted by

Share

dewas news

 

लोकायुक्त उज्जैन ने सोनकच्छ में रिश्वतखोरों पर की कार्रवाई

सोनकच्छ (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। लोकायुक्त पुलिस ने सोनकच्छ में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए तहसीलदार व प्राथमिक शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा। यह रिश्वत जमीन के नामांतरण के लिए मांगी गई थी। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक ने पहले रिश्वत ली और उसे ले जाकर तहसीलदार को दी। लोकायुक्त ने दोनों को ही पकड़ लिया। मामले में कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार सोनकच्छ तहसील के ग्राम सांवेर के रवींद्र पिता सज्जनसिंह दांगिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को आवेदन दिया था, कि मेरे नाम ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड पर भूमि है, जिसके नामांतरण के लिए लोकसेवा कार्यालय सोनकच्छ में 1 माह पूर्व आवेदन किया था। यहां पर प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने का बोला था। इस हेतु कुल 7000 हजार रुपये की मांग की।

Solar panels

आवेदक रवींद्र की शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर आज 27 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा द्वारा ट्रैप दल का गठन किया गया। तहसील परिसर सोनकच्छ में पहले प्राथमिक शिक्षक जयसिंह परमार ने आवेदक से रुपए प्राप्त किए और तहसीलदार मनीष जैन को ले जाकर उनके चैंबर में दिए तो आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि 7000 रुपए सहित पकड़ लिया। तहसील परिसर में कार्यवाही जारी है। प्राथमिक शिक्षक वर्तमान में निर्वाचन शाखा सोनकच्छ में अटैच है।

ट्रैप दल सदस्य- डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप, उमेश, श्याम शर्मा, महेंद्र।

One response

  1. Ghisulal chouhan Avatar
    Ghisulal chouhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *