महापौर व सभापति ने किया प्रेसक्लब वाटिका का भूमिपूजन

Posted by

Share

Dewas news

– सांसद निधि व निगम निधि से विकसित होगी वाटिका

देवास। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 अग्रोहा नगर में देवास सिटी अस्पताल के सामने स्थित उद्यान में प्रेसक्लब वाटिका का भूमिपूजन 16 जनवरी को सम्पन्न हुआ।

भूमिपूजन समारोह में मुख्य रूप से महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोकनिर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस, लेखा समिति अध्यक्ष अजय तोमर, वार्ड पार्षद आलोक साहू, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. अशोक वर्मा, डॉ. योगेश वालिम्बे, प्रेस क्लब अध्यक्ष ललीत कुमार शर्मा उपस्थित थे।

तत्पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ आए हुए समस्त अतिथियों से भूमिपूजन कराया। कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि आज एक स्वर्णिम अवसर है, जब एक स्वर्णिम विकास की ओर इस उद्यान का भूमिपूजन हम सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय रहवासियों और प्रेसक्लब के समस्त पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में हुआ है। प्रेसक्लब की इस अनुकरणीय पहल के बाद हमारे पास नगर निगम में उजडे पडे उद्यानों को गोद लेकर उन्हें संवारने के लिए ओर भी आवेदन प्राप्त हो रहे है। यह प्रेस क्लब देवास की एक बहुत अच्छी पहल है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस उद्यान को विकसित व निर्माण करने के लिए देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रूपए के लिए दिए थे। स्टीमेट बनाने पर हमें कुछ राशि कम पडी, जिसमे 12.50 लाख रूपए की निगम निधि दी गई है। इस निर्माण कार्य की कुल लागत 22.50 लाख रूपए है। बहुत ही जल्द एक सुंदर उद्यान बनकर तैयार होगा। आयोजन के दौरान श्री अग्रवाल ने उद्यान में एक बोरिंग कराने की घोषणा भी की।

Dewas news

सभापति श्री जैन ने कहा कि आज से लगभग डेढ वर्ष पूर्व प्रेसक्लब देवास के पदाधिकारी जब इस वाटिका को गोद लेने के लिए पत्र लेकर हम लोगों से मिले तो महापौर जी और मैने सहर्ष इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए इन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की कि जो पत्रकार बंधु हमेशा कलम और केमरे के साथ किसी भी विषय पर सभी का ध्यान आकर्षण कराते है आज वहीं पत्रकार साथी शहर को एक नया विजन इस वाटिका को गोद लेकर दे रहे है। इनके इस विजन से शहर में एक सकारात्मक सोच आम लोगों व अन्य संस्थाओं में भी विकसित होगी और पर्यावरण की ओर सभी का ध्यान आकर्षित होगा। जल्द ही एक सुंदर उद्यान यहां दिखाई देगा।

देवास प्रेसक्लब अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि देवास के सभी जनप्रतिनिधियों खुले दिल से हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए एक बडी राशि से इस उद्यान में निर्माण कराने की पहल आज की है। मैं इन सब को धन्यवाद प्रेषित करता हूँ। समस्त अतिथियों का स्वागत समस्त पत्रकार साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रेसक्लब सचिव शेखर कौशल ने किया एवं उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने माना। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों सहित देवास प्रेसक्लब के सदस्य व प्रेस जगत से जुडे अन्य पत्रकार साथी बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *