– मां की आरती की, सिद्धनाथ का किया जलाभिषेक
नेमावर (संतोष शर्मा)। बिना अन्न ग्रहण किए 1500 दिनों से अनवरत नर्मदा परिक्रमा के पथिक संत दादा गुरु का बुधवार प्रातः धर्म नगरी नाभि तीर्थ स्थल नेमावर आगमन हुआ।
दादा गुरु के मंगल प्रवेश पर हजारों नर्मदा भक्तों ने जयकारे लगाकर दादा गुरु की अगवानी की। दादा गुरु की मंगल अगवानी में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। 15 जनवरी को विधायक आशीष शर्मा का जन्म दिवस भी नर्मदा तट पर उत्साह के साथ उनके समर्थकों द्वारा मनाया गया।
दादा गुरु ने नेमावर तीर्थ स्थल पर पहुंचने पर सर्वप्रथम सिद्धनाथ घाट पर मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक कर महाआरती की। इसके बाद मां को 100 मीटर लंबी चुनरी भेंट की, जो नर्मदा के उत्तर तट से हंडिया दक्षिण तट तक पहुंची। चुनरी अर्पण के बाद क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने 51 किलो की पुष्पमाला पहनाकर गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
दादा गुरु ने नर्मदा तट पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें भेंट भी दी। इसके बाद मां नर्मदा नाभि तीर्थ के नव निर्माण हेतु महेश्वर के घाटों की तर्ज पर काले पत्थरों से 93.69 लाख की लागत से निर्माण किए जाने वाले घाट की आधारशिला का दादा गुरु के सानिध्य में क्षेत्रीय विधायक शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोरमा रेवा शंकर यादव, पुष्पा पांचाल, मंडल अध्यक्ष सचिन मीणा, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, भाजपा नगर अध्यक्ष जगदीश सोनी, पूर्व एल्डरमैन पंडित संतोष शर्मा, पार्षद शशि सचिन पांचाल, संगीता डॉ. मुकेश यादव एवं रत्ना मनोहर पुरी पार्षद के विशेष आतिथ्य में किया गया।
घाट के भूमि पूजन के पश्चात दादा गुरु ने भगवान सिद्धनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद नगर की प्राचीन पहाड़ी जिसे मणिगिरी पर्वत कहा जाता है, वहां 1857 की समग्र क्रांति में शहीद उन अनाम क्रांतिकारी शहीदों को दादा गुरु ने नमन किया, जिन्हें अंग्रेजों ने पहाड़ी स्थित वट वृक्ष पर फांसी पर लटका दिया था। वहीं से सीधे पड़ाव स्थल गोरी पैलेस गए, जहां दादा गुरु के साथ चल रहे सभी नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए भोजन भंडारा आयोजित किया गया।
विधायक समर्थकों ने इस अवसर पर विधायक शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजपाल तोमर, परिषद पार्षदगण, नगर के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित खातेगांव, कन्नौद क्षेत्र के वरिष्ठजन भी उपस्थित थे।
Leave a Reply