कन्नौद (आशिक माचिया)। बुधवार को स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शासन की मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. आशीष शर्मा एवं बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे द्वारा कुल 44 हितग्राहियों को स्वीकृत अनुग्रह राशि के पत्र वितरित किए गए। इसमें खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के 21 एवं बागली विधानसभा क्षेत्र के 23 हितग्राही शामिल थे। जानकारी के अनुसार सामान्य मृत्यु के मामलों में 2 लाख एवं एक्सीडेंटल मृत्यु के मामलों में चार-चार लाख रुपए के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को दिए गए। इस दौरान विधायक पंडित शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी गरीब, किसान एवं मजदूरों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाखनसिंह सिसोदिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रेवाराम सारण, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट, सांसद प्रतिनिधि महेश परमार, मंडल अध्यक्ष डॉ. विजय गुर्जर, जिला महामंत्री भूपेंद्रसिंह बग्गा, जिला पंचायत सदस्य संतोष ककोडिया, सरपंच हिम्मतसिंह राठौर बगनखेड़ा, सुरेश जाट पीपल्दा, नाना गुर्जर किलोदा पी, राजेश चौहान आदि मौजूद थे।
विधायक पं. आशीष शर्मा व पहाड़सिंह कन्नौजे ने संबल योजना अंतर्गत 44 हितग्राहियों को एक करोड़ की अनुग्रह राशि के पत्र वितरित किए
Posted by
–
Leave a Reply