ऑपरेशन मिलाप: 144 गुमशुदा लोगों को ढूंढकर परिजनों के पास पहुंचाया

Posted by

Share

operation muskan

  • देवास जिले के 100 पुलिसकर्मी सतत 12 घंटे तक रहे सक्रिय, 300 अलग-अलग स्थानों पर पहुंची पुलिस टीम

देवास। ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत देवास जिले के 100 पुलिसकर्मियों ने 12 घंटे तक सतत अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ों स्थानों पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने लंबे समय से गुमशुदा 144 लोगों को खोजने में सफलता हासिल की। गुमशुदा लोग जब अपने परिजनों के पास पहुंचे तो उनके चेहरों पर मुस्कान नजर आई।

Amaltas hospital

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 5 जनवरी को 12 घंटे तक अभियान के तहत समस्त थानों को लंबे समय से गुम चल रहे व्यक्तियों के संबंध में मिशन स्तर पर कर्तव्यरत रहकर ढूंढने हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में समस्त एसडीओपी के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगभग 100 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान के तहत मात्र 12 घंटे के भीतर कुल 300 स्थानों पर तलाशी की गई एवं 144 व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

solar system

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *