– विजेंद्रसिंह ठाकुर
(9302222022)
देवास। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की मंशा है, कि कृषि लाभ का धंधा बने। इसके लिए शासन द्वारा किसान हितैषी कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ पाकर कृषक बड़ी संख्या में फसलों का उत्पादन कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। किसानों की अच्छी आय होने से कृषक आर्थिक तौर पर भी सुदृढ़ भी हो रहे हैं।
इन्हीं किसानों में कन्नौद विकासखंड के ग्राम पिपलानी के कृषक संदीप जाट है, जिन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में संरक्षित खेती के घटक प्लास्टिक मल्चिंग से तीन एकड़ में टमाटर और एक एकड़ में मिर्च की खेती नवीनतम तकनीक के साथ करते हुए, विभाग की ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजना से डेढ़ हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई प्रणाली को भी अपनाया और प्रथम वर्ष में ही 2 लाख रुपए का मुनाफा प्राप्त किया। अपनी आय को बढ़ाते हुए संदीप क्षेत्र के युवा किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गए हैं।
वे बताते हैं, कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकि मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी की नवीन तकनीकि से खेती कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय हो रही है। वे बहुत खुश हैं तथा किसान हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।
Leave a Reply