वसूली के लिए मारपीट करने वालों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने गाड़ी को टक्कर मारकर अड़ीबाजी कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को फरियादी रोहित चौहान ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई, कि जब वह अपनी दोपहिया वाहन से कंपनी से घर वापस जा रहा था, रास्ते में एक बिना नंबर की स्कूटी के वाहन चालक ने मुझे टक्कर मारी एवं फोन करके दो लोगों को बुलाया। तीनों ने खुद को एमजी कॉलोनी का दादा बताते हुए गाड़ी के नुकसान के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। फरियादी ने कहा, कि तुमने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी है और मुझसे ही पैसा मांग रहे हो, जिस पर से तीनों ने फरियादी के साथ मारपीट की।
रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में आरोपियों के विरूद्ध धारा 281, 119(1), 3(5) बीएनएस 3/180,5/181 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस ने हर्ष उर्फ गोला योगी उम्र 23 साल, सतीष डिंडोरे उम्र 31 एवं सचिन भेरवे उम्र 27 साल निवासी एमजी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, सउनि प्रवीणसिंह पंवार, प्रआर शंभुसिंह, नंदकिशोर, आर सुरेंद्र, योगेंद्र, सैनिक राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply