कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी शर्मा को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Posted by

Share

dewas news

देवास। कृभको बीज इकाई एवं कृषक भारती सेवा केंद्र ने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी शर्मा के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन ग्राम सिया में स्थित होटल में किया। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों व किसानों ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी।

कार्यक्रम में कृषि उपसंचालक गोपेश पाठक, सहकारिता विभाग से सुरेंद्रसिंह मकवाना, सोलंकीजी, जिला विपणन अधिकारी अंकित तिवारी, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी बीआर सोनी, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बीज इकाई देवास के बीज उत्पादक किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृभको के नवनियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक राज बाबू ने सेवानिवृत्त हुए शर्माजी को शुभकामनाएं दीं।

Amaltas hospital

मप्र शासन से सम्मानित युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें शर्माजी का भरपूर सहयोग मिला। वे किसानों के हित में सदैव तत्पर रहे। जब भी आवश्यकता हुई, उन्होंने किसानों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं किसानों ने शर्माजी के साथ किए गए कार्यों के अनुभव को व्यक्त किया और उनके आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

Solar panels

इस अवसर पर पूर्व उपसंचालक लोकेश गंगराड़े, आरपी कनेरिया, राहुल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कृभको बीज इकाई एवं कृषक भारती सेवा केंद्र के जयप्रकाश पाटीदार, राहुल पाटीदार, लक्ष्मणसिंह सोनगरा एवं सुनील शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *