भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर के रपट मार्ग पर युवाओं ने अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत बाबा श्याम के गुणगान के साथ की।
कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक राजेश निमाड़िया (इंदौर), नगर से आयुष माली, मनोज राठौर, मुकेश प्रजापत पीपलरावां और सोनकच्छ से निखिल खत्री, यशवंत चावड़ा ने अपने भावभरे भजनों से बाबा श्याम को रिझाया। सुनकर पूरा नगर मंत्रमुग्ध हो गया।
संकीर्तन में मुख्य आकर्षण दिव्य दरबार, पवित्र ज्योति, 108 भोग, इत्र वर्षा एवं अालौकिक श्रृंगार रहे। कार्यक्रम का आयोजन सांवरिया मित्र मंडल द्वारा किया गया। मुख्य रूप से अंशराज सिंह राजपूत, धीरज कुमावत, निरंजन माली, आदित्य माली, अखिलेश कुमावत, आदित्य कुमावत, आयुष कुमावत, शुभम कुमावत, राम राठौर, कुलदीप नवगोत्री सहित समस्त श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
Leave a Reply