भौंरासा। नगर से लगे ग्राम संवरसी के निवासी नायक भीमसिंह चौहान भारतीय सेना में 17 वर्ष पूर्व भर्ती हुए थे। सेवानिवृत्त होकर लौटने पर उनका ग्रामीणों ने बैंड-बाजे, ढोल, आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। खुली जीप में सवार नायक चौहान सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। साथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए और राष्ट्रीय घोष लगाते हुए स्वागत जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर छोटे हनुमान चौक में चौहान का साफा बांध कर पुष्पमाला पहनाकर पार्षद भादरसिंह भाटिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, अभय नागर, सुरेश राठौर, मुकेश खत्री, दीपू वर्मा, रमेश ठाकुर, कमल पाटीदार, नाना भाई, मूलचंद उस्ताद, देवीसिंह लोधी, सरदार खान, अशोक विश्वकर्मा, ईश्वरसिंह चौहान ने स्वागत किया। भंवरनाथ मार्ग स्थित वाटर प्लांट पर जिला कार्यालय मंत्री अनिल चावड़ा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आरामसिंह ठाकुर, पूर्व सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, पिछड़ा वर्ग जिला मंत्री नरेंद्र माली, दुलेसिंह यादव, सज्जनसिंह राजपूत, नितिन सारडा, कृष्णकांत डोडिया, प्रदीप ठाकुर, शिवा मित्तल, हेमराज पहलवान ने नायक भीमसिंह चौहान का स्वागत किया।
Leave a Reply