• नववर्ष पर अप्रिय घटना से बचने के लिए देवास पुलिस पूरी रात मुस्तैद रही
देवास। एसपी पुनीत गेहलोद ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में वाहन चालकों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत वाहन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया था। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने समस्त स्टाफ को क्षेत्र में तैनात किया और विकास नगर चौराहा पर स्वयं वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 184,185,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संबंधित वाहनों को जब्त किया गया।
जब्तशुदा वाहन व गिरफ्तारशुदा चालकों के नाम-
1. थार जीप क्रमांक MP12ZD7111 का चालक फैजान पिता इसरार शाह उम्र 24 वर्ष निवासी सम्राट कॉलोनी खजराना इंदौर।
2. स्कार्पियो क्रमांक MP41ZB9333 का चालक रवींद्र पिता कैलाश पुन्यासी उम्र 42 वर्ष निवासी रानीबाग देवास।
3. मोटरसाइकिल क्रमांक UP76L9784 का चालक पंकज पिता राधेश्याम शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी राम मंदिर के आगे विकास नगर देवास।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, उप निरीक्षक गोविंद बडोलिया, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण सिंह पंवार, अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक सुरेश, घनश्याम, केतन, तेजसिंह, आरक्षक संदीप, नरेंद्र, अजय, लक्ष्मीकांत, लक्की की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply