इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक (एमडी) रजनी सिंह ने बुधवार को कंपनी के वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया।
सुश्री सिंह ने कार्मिकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और कंपनी हित में श्रेष्ठ कार्य का आह्वान किया। उन्होंने उपभोक्ता सेवाओं के समय पर संचालन और कार्य के प्रति तत्परता भाव बनाए रखने को कहा।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता गिरीश व्यास, कामेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम अध्यक्ष श्रीमती कमल कट्ठर, सुषमा गंगराड़े, सुनील पटेल, संयुक्त सचिव संजय मालवीय, तरूण उपाध्याय, पवन जैन आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply