तड़तड़ीदार चाकू के साथ निगरानी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

• आरोपी पर पूर्व में अपहरण व दुष्कर्म के दो अपराध हैं दर्ज

देवास। तड़तड़ीदार चाकू से लोगों को डरा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। उसे पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी पुनीत गेहलोद ने अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

Solar panels

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दुर्गेश उर्फ बिट्टू पिता मनोज शर्मा निवासी ढांचा भवन देवास को अवैध तड़तड़ीदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर शैलेंद्र राणा और आरक्षक अजय की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *