कांटाफोड़। नगर के हजारीलाल राठौर बैंक कर्मचारी का आकस्मिक निधन हो गया।
वे स्व. गोवर्धनलाल राठौर, पोस्टमैन प्रेमनारायण राठौर, सत्यनारायण राठौर के अनुज भाई व गजानंद, ब्रम्हानंद, बालकृष्ण राठौर के पूजनीय पिताजी एवं पोस्टमैन मुकेश राठौर सुनिल राठौर, मोहन, सोहन के काकाजी थे।
उनकी अन्तिम यात्रा मुक्तिधाम तक निकाली गई। पार्षद अप्पू तिवारी, सुनिल राठौर, सोहन राठौर, हरिओम बैरागी, सन्तोष कहार, सोनू कहार सहित बड़ी संख्या में समाजजनों व जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Leave a Reply