उज्जैन। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने बुधवार शाम को प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्टर कक्ष में जिला राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य अनुसार राजस्व संग्रहण को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आबकारी अधिकारी राजनारायण सोनी द्वारा नवंबर माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में जिला खनिज अधिकारी को एम सेंड के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि कान्ह डायवर्सन, मेडिसीटी आदि शासकीय परियोजनाओं में एम सेंड के उपयोग को बढ़ावा दे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में राज्य वस्तु और सेवा कर से राजस्व संग्रहण पर दिशा निर्देश दिए। जिले में राजस्व संग्रहण लक्ष्य अनुसार प्राप्त करने अधिकारियों को बकाया कर वसूली सख्ती से करने को भी निर्देशित किया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री सोनी, वाणिज्यकर अधिकारी श्रीमती भदौरिया, जिला खनिज अधिकारी देविका परमार, आरटीओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply