- 4 वाहन जब्त कर वाहनों से 16 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला
शाजापुर। कलेक्टर ऋजु बाफना के निर्देश के पालन में परिवहन विभाग द्वारा बेरछा एवं अवंतिपुर बड़ोदिया क्षेत्र में स्कूली वाहन बस, मैजिक, ऑटो एवं अन्य वाहनों की सघन चैकिंग की गई।
जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया ने बताया कि चैकिंग के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, फायर फायटर फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट आदि चैक किए गए। 4 वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना की अभिरक्षा में रखा गया एवं प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटवाए जाने की कार्यवाही की गई। वाहनों से 16 हजार रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्री भूरिया ने जिले के समस्त स्कूल वाहन संचालकों /व्यावसायिक वाहन संचालकों को सूचित किया है कि अपने वाहनों में लगे हुए प्रेशर हॉर्न को हटा लें। प्रेशर हॉर्न लगे हुए पाए जाने की स्थिति में जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply