दिव्यांग छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित

Posted by

Share

Dewas news

देवास। देवास जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र देवास के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास अजय प्रकाश मिश्र के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत शासकीय नारायण विद्या मंदिर उमावि क्रमांक 1 में जिला स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं की खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तृतीय जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार पाटीदार रहे, विशेष अतिथि उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग राघवेंद्र सिंह, जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल, संकुल प्राचार्य पम्मी नाथ रहे। आयोजन में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर 100 मीटर दौड़, चेयर रेस, नींबू रेस, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए।

Dewas news

आयोजन के दौरान विधिक अधिकार के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि तृतीय जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार पाटीदार ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं में असीम प्रतिभाओं का आकलन करना सौभाग्य की बात है। यह सभी बच्चे सामान्य बच्चों के समान प्रतीत हो रहे हैं, जिनकी कला का प्रदर्शन देखकर मन मंत्र मुग्ध हो गया है। मैं अपने कार्यकाल के दौरान निरंतर ऐसे बच्चों की सेवा में संलग्न रहने के लिए सदैव उपलब्ध हूं और यह विश्वास दिलाता हूं कि देवास जिले भर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को जितनी भी सुविधा चाहिए जिला न्यायालय एवं सभी अधिकारी, कर्मचारियों के माध्यम से त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Dewas news

कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र देवास से एपीसी रेणु गुप्ता, मुकेश निगम, विकास महाजन, वर्षा सिंह नेगी, समंदर सिंह चौहान, जितेंद्र ठाकुर, विक्रम मालवीय, सुरेन्द्र सिंह खींची, सुनील राठौर, नितिन पाटीदार, प्रफुल्ल द्विवेदी, उषा जायसवाल, ज्योति वाडेकर, सईदा बी कुरैशी, जगदीश निषोद, करण चौधरी, दिनेश परमार, निसार खान, संजय कारपेंटर, बालकृष्ण चतुर्वेदी, राजकुमार पटेल, रामकन्या कटारिया, साधना विश्वकर्मा, सुरेशचंद्र सुनानिया, मिर्जा सर, अनिल वर्मा, सपना परमार, वैशाली पवार, अंकित वर्मा, प्रिया वर्मा, राहुल कुमार, अनुज जायसवाल, भारती चौहान आदि का भरपूर सहयोग रहा। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत जिला परियोजना समन्वयक श्री जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहज सरकार द्वारा किया गया एवं अंत में सभी के प्रति आभार उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग राघवेंद्र सिंह द्वारा माना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *