शांति भंग करने वाले 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

देवास। एसपी पुनीत गेहलोद ने शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन बदमाशों को शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शिकांत चौरसिया ने मंगलवार को शहर में पैदल गश्त और निगरानी के दौरान 3 बदमाशों को शांति भंग करते पाया। उक्त बदमाश विभिन्न कॉलोनियों एवं थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर वाद-विवाद व हंगामा कर रहे थे।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कौशल पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी ढांचा भवन, रोहित पिता ओमप्रकाश उम्र 34 वर्ष निवासी ढांचा भवन एवं शाकिर पिता जुहुर मंसूरी उम्र 54 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास शंकर नगर देवास को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर किशोर, सुरेश, विष्णु दांगी, आर अजय जाट, श्याम मालवीय और नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *