इंस्टाग्राम पर पिस्टल (लाइटरनुमा) के साथ फोटो/वीडियो पोस्ट करने वाले को पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

Posted by

Share

Dewas crime news

देवास। थाना टोंकखुर्द क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट किया था।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के नेतृत्व में थाना टोंकखुर्द द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान सामने आया कि व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई पिस्टल वास्तविक नहीं बल्कि एक लाइटरनुमा पिस्टल थी। उसने इसे शौकिया तौर पर उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे।

उक्त व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी से संबंधित फोटो और वीडियो तुरंत डिलीट करवाए गए एवं सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट न करें। व्यक्ति को यह समझाया गया कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती है।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी आलोक सोनी, उनि चेतन यादव, प्रआर राजेश लुवानिया, आर राजेश परमार, शंकर पटेल, विशाल हाड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *