– थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने की कार्रवाई
– शहर के अलग-अलग स्थानों पर हंगामा कर रहे थे
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सख्त कार्यवाही की जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया द्वारा शनिवार को शहर में पैदल गश्त और निगरानी के दौरान 3 बदमाशों को शांति भंग करते पाया गया। उक्त बदमाश विभिन्न कॉलोनियों एवं थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर वाद-विवाद कर हंगामा कर रहे थे।
तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रद्युम्न पिता कृष्ण्य भाट 21 वर्ष निवासी नवाखेड़ा निनोरा उज्जैन हाल निवासी क्षिप्रा देवास, कोस्पुला सत्यनारायण पिता केस्पुला श्रीनु 29 वर्ष निवासी हम्मावरी स्ट्रीट ईस्ट गोदावरी आंध्र प्रदेश एवं राथा नवीन कुमार पिता राथा सुनील कुमार 24 वर्ष निवासी खानापुर जिला अदीलाबाद तेलंगाना हाल मुकाम आड़ी पट्टी मल्हार कॉलोनी देवास को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, प्रआर गोपाल दोहरे, विनोद जायसवाल, नरसिंह दामा, आर अजय जाट, श्याम मालवीय एवं नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply