ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
देवास। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा 1 नवंबर से संपूर्ण जिले में “ऑपरेशन हवालात” की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
थाना बरोठा पुलिस के द्वारा 45 दिवस से फरार राजेश पिता गंगाराम निवासी गंगाराम मोहल्ला भीलआमला व संतोष पिता सिखदार निवासी चौकी मोहल्ला भीलआमला थाना बागली देवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना बागली में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण के आरोपी लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (बागली) श्रृष्टी भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली हीना डाबर के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालत के तहत विशेष टीम गठित की गई थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी।
शनिवार 30 नवंबर को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि फरार आरोपी देवास में देखे गए हैं। जिस पर से तत्काल पुलिस अधीक्षक ने धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्त टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा ऑपरेशन हवालात के तहत 1 नवम्बर से आज तक 46 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिन पर 16000 रुपए का इनाम उद्घोषित था।
Leave a Reply