- पुलिस की संवेदनशीलता व तत्परता ने बुजुर्ग को किया भावविभाेर
देवास। दर्शन करने जा रहे एक बुजुर्ग का बैग यात्रा के दौरान गुम हो गया था। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए न सिर्फ बुजुर्ग की यात्रा की व्यवस्था की, बल्कि गुम हुए बैग को खोजने के लिए तत्परता से प्रयास किए। इस प्रयास में सफलता मिली और गुम हुए बैग का खोज लिया। पुलिस की संवेदनशीलता व त्वरित कार्रवाई से बुजुर्ग ने भाव-विभोर होकर प्रसन्नता व्यक्त की।
पुलिस के अनुसार 27 नवंबर को फरियादी बालूराम माली उम्र 60 वर्ष निवासी जिला मंदसौर का कपड़े, रुपए, पूजा सामग्री और बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज वाला बैग इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर यात्रा के दौरान गुम हो गया था। बालूराम श्रीधाम बापचा में अखंड रामायण में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद बालूराम ने थाना कन्नौद पहुंचकर बैग गुम होने की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी कन्नौद तेहजीब काजी के नेतृत्व में आरक्षक रोहित गुर्जर ने तत्परता से उनकी सहायता की।
आरक्षक रोहित ने फरियादी बालूराम को अपने गंतव्य श्रीधाम बापचा तक पहुंचने के लिए अपनी तरफ से यात्रा की व्यवस्था करवाई। इसके बाद उन्होंने इंदौर और कन्नौद के बीच बस सेवाओं की जांच-पड़ताल शुरू की। सटीक पूछताछ और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए उन्होंने इंदौर से गुम हुआ बैग बरामद किया। बरामद बैग को बालूराम माली को सुपुर्द किया गया। बैग के सुरक्षित मिलने पर फरियादी ने पुलिस विभाग और विशेष रूप से आरक्षक रोहित गुर्जर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
Leave a Reply