,

तेज हवा में धाराशायी हुआ रावण का पुतला, युवक गंभीर रूप से घायल

Posted by

Share

कन्नौद (आशिक माचिया)। नगर के मेला ग्राउंड में परंपरा अनुसार दशहरा पर्व पर होने वाले रावण दहन की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे रावण का पुतला बनाने वाले कलाकार लोहे के पाइप से बने स्टैंड पर रावण को खड़ा कर उसमें घास एवं पटाखे लगाने का कार्य कर ही रहे थे कि अचानक चली तेज आंधी से लोहे के पाइप सहित 40 फीट का रावण जमीन पर धराशाही हो गया। रावण के गिरने से रावण का पुतला बनाने वाला कलाकार मुबारिक पठान उम्र 45 साल, निवासी वार्ड नंबर 11 सतवास भी रावण सहित जमीन पर गिर गया, घटना में मुबारिक रावण के पुतले एवं लोहे के पाइपों के नीचे दब गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। गंभीर रूप से घायल युवक को कन्नौद की शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट, नगर परिषद उपयंत्री शिवम गुप्ता सहित नगर परिषद का स्टाफ शासकीय अस्पताल पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *