- देवास का दादा बताते हुए कहा हमारे खिलाफ मामले दर्ज हैं और मर्डर भी कर सकते हैं
- रुपए ऐंठने वाले आदतन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर शहर में भय फैलाने और छीनाझपटी करने वाले बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने थाना औद्योगिक क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को विशेष निर्देश दिए हैं।
सोमवार को हर्षित पिता दिनेश लाड उम्र 20 वर्ष निवासी दौड़वा थाना भीकनगांव, जिला खरगोन अपनी बहन को सनफार्मा कंपनी देवास में इंटरव्यू दिलाने आया था। जब हर्षित अपनी बहन को कंपनी के बाहर छोड़कर बावड़िया चौराहे पर खाना खाने गया तब दो व्यक्ति उससे मिले। बातचीत में उन्होंने हर्षित से गांव में रिश्तेदारी का हवाला दिया और स्वयं को सलमान पिता मुस्ताख शाह और अनिल पिता विरमसिंह मालवीय निवासी देवास बताया। बातों-बातों में उन्होंने खुद को देवास का ‘दादा’ बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ 10 अपराध दर्ज हैं और वे मर्डर भी कर सकते हैं। इसके बाद वे हर्षित को एक सुनसान जगह पर ले गए और उसे धमकाया कि अगर उसने उन्हें पैसे नहीं दिए, तो वे उसे जान से मार देंगे। युवक ने डर के मारे ऑनलाइन 8100 रुपये भेज दिए।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 308(2),351(3),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलमान शाह उम्र 27 वर्ष निवासी त्रिवेणी नगर बीमा रोड देवास एवं अनिल मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर देवास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ क्रमशः 7 और 4 अपराध पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय कार्य- सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास उप निरीक्षक गोविन्द बड़ोलिया, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply