देवास। एसपी पुनीत गेहलोत के निर्देश पर नाबालिग बालक/बालिकाओं की तस्करी रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदोरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली ने कार्रवाई की।
प्रकरण में नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर विवेचना के आधार पर धारा 143(4), 140(3), 87, 142, 127(4), एवं 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक गिरफ्तारी में आरोपी फरीन पति जफर खान निवासी नुसरत नगर देवास, जफर पिता रूबाब खान निवासी नुसरत नगर एवं अकील पिता बशीर खान निवासी पत्थरमुंडला इंदौर को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।
अफरोजा बी पति अकील खान (उम्र 40 वर्ष), निवासी पत्थरमुंडला इंदौर, खैरून बी पति शब्बीर खान (उम्र 45 वर्ष), निवासी रफीक का मकान, देवास एवं शब्बीर पिता बशीर खान (उम्र 58 वर्ष) निवासी रफीक का मकान, देवास को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्य फरार आरोपी शकीरा उर्फ खजान निवासी मंदसौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।
सराहनीय कार्य- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक अजयसिंह गुर्जर, उप निरीक्षक दीपक मालवीय, आरक्षक उदय प्रताप एवं महिला आरक्षक पूर्णिमा की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply