उर्वरक विनिर्माण इकाई द्वारा अनियमितता पर फैक्ट्री सील कर एफआईआर दर्ज

Posted by

Share

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार में रबी सीजन के लिए जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध कराने की दृष्टि से भारत सरकार, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा देवास के इंडस्ट्रियल एरिया में मैसर्स महाधन फास्फेट प्रायवेट लिमिटेड देवास का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रबंधक द्वारा रिकार्ड का अवलोकन नहीं कराने एवं अनियमितता के चलते उक्त उर्वरक विनिर्माण इकाई को सील कर प्रबंधक राजेश सुहाने इंदौर के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई में भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की टीम एवं उप संचालक कृषि गोपेश पाठक, सहायक संचालक कृषि लोकेश गंगराडे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड देवास राहुलकुमार जायसवाल एवं कृषि विकास अधिकारी दिनेश परमार उपस्थित थे।

lic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *